Site icon Aditya News Network – Kekri News

सत्यनारायण चौधरी संभालेंगे केकड़ी क्लब की कमान, अरविन्द अग्रवाल को सचिव व गुलाब मेघवंशी को कोषाध्यक्ष पद का जिम्मा

सत्यनारायण चौधरी, अरविन्द अग्रवाल एवं गुलाब मेघवंशी (फाइल फोटो)

केकडी, 1 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर की प्रमुख खेल संस्था केकड़ी क्लब द्वारा नववर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल जगरवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन कर सत्यनारायण चौधरी को अध्यक्ष, अरविन्द अग्रवाल को सचिव एवं गुलाब मेघवंशी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। मार्गदर्शक मण्डल ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने व कार्यकारिणी का विस्तार करने के निर्देश दिए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने नई ऊर्जा के साथ क्लब की समस्त गतिविधियों का संचालन करने की प्रतिबद्धता जताई।

इन्होंने रखे विचार समारोह के दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य भंवरलाल जगरवाल, राधामोहन शर्मा, भूरालाल वर्मा, मोहनलाल जांगिड़, बिरदीचंद वैष्णव, सुभाष चंद्र टाक, अजीज मोहम्मद, भंवर नरेंद्र सिंह, रतनलाल चौधरी, रतनलाल डांगी, ओम प्रकाश सेन, अयूब खान, हेमराज मेघवंशी, मदन मोहन परेवा, गोपाल सागर, श्योजी राम मीणा आदि ने विचार व्यक्त करते हुए क्लब की गतिविधियों में तेजी लाने की बात कही।

Exit mobile version