Tuesday, January 20, 2026
Homeशिक्षासफलता की राह दिखाते है गोस्वामी तुलसीदास, जयंती पर हुए विविध आयोजन

सफलता की राह दिखाते है गोस्वामी तुलसीदास, जयंती पर हुए विविध आयोजन

केकड़ी, 4 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को तुलसीदास जयंती मनाई गई। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र अंकित, अंशुल मीणा, अक्षित मीणा, रवि वर्मा, देविक लखोटिया, जितेश लोधा, नितिन, अंजनी पारीक तथा सात्विक पारीक ने तुलसीदास की जीवनी पर प्रकाश डाला। लादूराम रेगर ने तुलसीदास के बाल जीवन, शिक्षा ग्रहण करने तथा वैवाहिक जीवन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तुलसीदास ने अवधी भाषा में रामचरित मानस, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, गीतावली, कवितावली, दोहावली आदि की रचना की।

RELATED ARTICLES