केकड़ी। निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर में सोमवार को प्रवेशोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान सत्र 2021—22 के लिए बीएड प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्राध्यापकों व छात्राध्यापिकाओं का अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए संस्थान निदेशक एस.एन. न्याती ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए स्व—अनुशासन जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए। अच्छे व संस्कारवान शिक्षक बनने के लिए अनुशासित होने के साथ ही चरित्रवान होना भी जरुरी है। अध्यक्षता अभिषेक कोठारी ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अविनाश कोठारी ने भी विचार व्यक्त किए।
सफल जीवन का मूल मंत्र ‘अनुशासन’
