केकड़ी, 3 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में संचालित होलसेल सब्जी मण्डी में शुक्रवार को सब्जी खरीदने आए एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक की मृत्यु का पता चलते ही मण्डी परिसर में हडकंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहरपुरा निवासी सांवरलाल माली (35) पुत्र कानाराम सब्जी खरीदने बाइक पर केकड़ी आया था। सब्जी मण्डी पहुंच कर बाइक खड़ी करता उससे पहले ही वह गश खाकर नीचे गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे एम्बुलेंस 108 की सहायता से राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस की एसआई पारुल यादव अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। घटना का पता चलने पर परिजन भी केकड़ी पहुंच गए। परिजन ने मृत्यु के कारणों में किसी प्रकार का शक शुबहा नहीं होने की बात कहते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया।