केकड़ी, 09 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस महानिदेशक ने केकड़ी सदर थानाधिकारी एसआई मोतीलाल शर्मा की प्रोन्नति पुलिस निरीक्षक के पद पर की है। यह पदोन्नति 2019—20 से हुई है। पदोन्नति आदेश मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत ने मोतीलाल शर्मा की वर्दी में स्टार लगाकर बधाई दी तथा और अधिक परिश्रम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि पदोन्नति के साथ ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है, वे निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे तथा अपने कार्य को बखूबी अंजाम देंगे।
सब इंस्पेक्टर शर्मा को मिला प्रमोशन, पुलिस अधिकारियों ने स्टार लगाकर दी बधाई
