Thursday, May 1, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिसभी समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास, नव संवत्सर पर...

सभी समाज को एक मंच पर लाने का प्रयास, नव संवत्सर पर सर्व हिन्दू समाज की ओर से निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

केकड़ी, 9 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नव संवत्सर महोत्सव समिति केकड़ी द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर आगामी 22 मार्च, बुधवार को सर्व हिन्दू समाज के सहयोग से नववर्ष धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमे केकड़ी के सभी समाजों की झांकियां शामिल होगी। समिति के अध्यक्ष बंशीलाल जांगिड़ एवं संयोजक बिरदीचन्द वैष्णव ने बताया कि शोभायात्रा शाम 5 बजे पटेल मैदान से रवाना होगी, जो अजमेरी गेट, घंटाघर, खिड़की गेट, चारभुजा मन्दिर, सूरजपोल गेट, भैरू गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड होते हुए वापस पटेल मैदान पहुंचेगी।

मिलेगा संत समाज का आशीर्वाद शोभायात्रा के बाद पटेल मैदान में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा तथा मंचासीन संत समाज का आशीर्वचन व भारत माता की आरती का आयोजन होगा। शोभायात्रा में झांकियों के साथ बैण्ड, घोड़ियां व बग्घी तथा कीर्तन करती हुई भजन मण्डलियां शामिल होगी। शोभायात्रा मार्ग पर जगह-जगह विभिन्न समाज व मौहल्लेवासियों तथा संगठनों द्वारा जल व्यवस्था व पुष्पवर्षा की जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर जनसम्पर्क अभियान शुरु कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES