केकड़ी, 13 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉयन्स क्लब केकड़ी की ओर से मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, सावर उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, मंडी सचिव उमेश कुमार शर्मा, शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक, शिक्षाविद प्रेमचंद मोची, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने की। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है, शिक्षक ही राष्ट्र का भविष्य तय करता है। शिक्षक होनहार बालक तैयार कर संस्कृति को जगाता है। ऐसे में शिक्षक की महत्ता को कम नहीं आंका जा सकता।
शिक्षकों का किया सम्मान इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के 25 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि समारोह के दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन एस.एन. न्याती, अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, सचिव पुरुषोत्तम गर्ग, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, उपाध्यक्ष दिनेश मेवाड़ा, राकेश जैन, पदम रांटा, विनय कटारिया, कैलाश गर्ग, जगदीश फतेहपुरिया, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश मालू आदि ने अतिथियों को स्वागत किया। संचालन संतोष विजय ने किया। इस मौके पर चंद्रप्रकाश दुबे, अनिल दत्त शर्मा, निरंजन चौधरी, डॉ. बृजेश गुप्ता, भरत माहेश्वरी, आशाराम जांगिड़, रवि चौहान, अनिल बंसल आदि मौजूद रहे।
सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान, लॉयन्स क्लब ने किया 25 शिक्षकों का सम्मान
