Site icon Aditya News Network – Kekri News

सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग

केकड़ी: रैली निकाल कर ज्ञापन देने जाते हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ता।

केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देश में बढ़ रही जिहादी कट्टरता को रोकने एवं हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया एवं उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले कुछ समय से देश में जिहादी कट्टरता वाली घटनाओं में एकाएक बढ़ोतरी हुई है। इस तरह की घटनाओं में बहुसंख्यक हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। जो किसी भी लोकतांत्रिक देश में सही नहीं हैं। पूरे देश का हिंदू समाज इस तरह की घटनाओं से आक्रोशित है।

केकड़ी: उपखण्ड कार्यालय के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करते हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ता।

ज्ञापन में उन्होंने बताया इस तरह की घटनाओं को रोका जाए तथा घटनाओं में लिप्त संगठनों पर रोक लगाई जाए। वहीं पूर्व में हो चुकी घटनाओं के दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक है। वहां उन्हें पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन सौंपने से पहले कार्यकर्ताओं ने खिड़की गेट स्थित बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर से रैली निकाली। जो सदर बाजार, घंटाघर, तीन बत्ती चौराहा, अजमेरी गेट होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। रैली के दौरान युवाओं ने नारेबाजी की व प्रदर्शन किया। रैली के कोर्ट परिसर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय के सामने बैठकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।  इस दौरान विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version