Site icon Aditya News Network – Kekri News

समन्वित विकास के लिए लोकतंत्र की मजबूती जरुरी, मतदाता सूची में जुड़वाने होंगे नव मतदाताओं के नाम

केकड़ी: भाजपा की नवमतदाता कार्यशाला में मौजूद अतिथि व कार्यकर्ता।

केकड़ी, 19 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा के प्रदेशव्यापी नवमतदाता अभियान के तहत गुरुवार को यहां शहर मंडल की नवमतदाता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में देहात जिला मंत्री महेंद्र सिंह मझेवला, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका व जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने की। शुरुआत में अतिथियों ने भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय व श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लन किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत मतदाता ही होती है। इसलिए सभी कार्यकर्ता 18 साल से अधिक आयु वाले युवाओं के नाम जुड़वा कर उन्हे मतदान के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version