Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनसमय पर नहीं भेजी जा रही सूचनाएं, राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी करेंगे राजस्व...

समय पर नहीं भेजी जा रही सूचनाएं, राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी करेंगे राजस्व मण्डल का घेराव, जताएंगे विरोध

केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ कें आव्हान पर राज्य के राजस्व, उनपनिवेशन एवं भूप्रबंध विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी 15 जुलाई शुक्रवार को अजमेर में राजस्व मण्डल का घेराव करेंगे। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा अनुसार अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों का केडर रिव्यू किया जाना है। राज्य सरकार द्वारा राजस्व मण्डल से केडर रिव्यू की सूचना चाही जा रही है। परन्तु राजस्व मण्डल द्वारा उक्त सूचना नहीं भिजवाई जा रही है एवं संघ के मांगपत्र अनुसार उपखण्ड कार्यालयों में राजस्व न्यायालयों में सुधार व कार्यभार के अनुपात में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य पदों के सृजन संबंधी सूचना भी राजस्व मण्डल से चाही गई है, परन्तु राजस्व मण्डल द्वारा 2 माह बीत जाने के बाद भी यह सूचना सरकार को नहीं भिजवाई जा रही है। जिससे राजस्व विभाग सहित उपनिवेशन व भूप्रबंध के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है। संघ के प्रदेश महामंत्री टीलसिंह महेचा ने बताया कि घेराव में जिला कलक्टर, उपखण्ड, तहसील/उप तहसील एवं संभागीय आयुक्त कार्यालय सहित उपनिवेशन एवं भूप्रबंध विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी सम्मिलित होगें।

RELATED ARTICLES