Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिसमवेत स्वर में गूंजेगे हनुमान चालीसा के दोहे, केकड़ी में पहली बार...

समवेत स्वर में गूंजेगे हनुमान चालीसा के दोहे, केकड़ी में पहली बार होगा सामूहिक पाठ का आयोजन

केकड़ी, 19 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में आगामी 25 जून शनिवार को रात्रि 8 बजे घंटाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। केकड़ी में पहली बार आयोजित हो रहे इस आयोजन में अधिकाधिक लोगों को शामिल करने एवं भव्यता प्रदान करने के लिए विभिन्न समाजों एवं धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES