केकड़ी, 16 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को पालिका रंगमंच पर मेगा विधिक चेतना शिविर एवं डोर स्टेप काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-02 कुन्तल जैन ने की। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 युवराज सिंह, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-02 कविता राणावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, तहसीलदार रामकल्याण मीणा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ आदि मंचासीन रहे। एडीजे संख्या—02 कुन्तल जैन विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों के संबंध में जानकारियां दी। एसीजेएम संख्या-01 युवराज सिंह ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, राजीनामा योग्य प्रकरणों, प्राधिकरण के गठन के उद्देश्यों, विभिन्न विधिक अधिकारों, पीड़ित प्रतिकर योजना आदि के बारे में बताया।
विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी एसीजेएम संख्या—02 कविता राणावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा एवं बार संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। डीएसपी खींवसिंह राठौड़ ने पीड़ित प्रतिकर स्कीम की जानकारी दी। संचालन अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया। शिविर में अधिवक्ता हेमंत जैन, नवलकिशोर पारीक, मनोज कुमार आहूजा, निर्मल चौधरी, नितिन जैन, अब्दुल सलीम गौरी, नन्दकिशोर वर्मा, गजराज सिंह कानावत, अतुल दाधीच, रामअवतार मीणा एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। मेगा विधिक चेतना एवं जनकल्याणकारी शिविर के बाद डोर स्टेप काउंसलिंग शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर में केकड़ी स्थित पांचों न्यायालयों के राजीनामा योग्य प्रकरणों में उपस्थित पक्षकारान् के मध्य काउंसलिंग की गई, जिनमें से तीन प्रकरणों में काउंसलिंग सफल रही।
औषधीय पौधों का किया वितरण शिविर में सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा, बी.आर.के.जी.बी., भूमि विकास बैंक समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर में आयुर्वेद विभाग 162 लोगों की जांच की तथा चिकित्सा परामर्श दिया। चिकित्सा विभाग के दल ने 13 व्यक्तियों की बीपी, सुगर आदि की जांच कर दवा वितरित की। वन विभाग की ओर से गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा, कालमेथ के 100 पौधों का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 25 व्यक्तियों को विभाग से संबंधित योजनाओं के पैम्पलेट, चना वितरण, अनुदान व सरसों बीज वितरण के फॉर्म भरवाए गए।
अनेक विभागों ने निभाई सहभागिता बैंकों द्वारा केसीसी एवं अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। राजस्व विभाग द्वारा 13 व्यक्तियों के सहमति बंटवारा, जाति प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन, जमाबंदी, नक्शा आदि के फॉर्म भरवाए गए। पंचायती राज विभाग ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के पैम्पलेट वितरित किए व योजनाओं की जानकारियां दी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शिविर से पूर्व किए गए सर्वे के आधार पर पालनहार योजना के तहत 14 पात्र व्यक्तियों के रिन्यूअल फॉर्म ई—मित्र द्वारा भरवाए गए। मेगा शिविर में लगभग 250 व्यक्ति लाभान्वित हुए।
समाज के कमजोर वर्गों में विधिक चेतना जागृत करना जरुरी, सभी को करना होगा सहयोग…
