केकड़ी, 20 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राष्ट्रीय रेगर महासभा के बैनर तले आगामी 9 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाले रेगर जनचेतना महासम्मेलन को लेकर रेगर महासभा ब्लॉक केकड़ी की बैठक का आयोजन सावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में किया गया। बैठक में महासभा के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप सलावंडिया ने कहा की समाज में अभी भी शिक्षा का अभाव है। जिसके चलते रूढ़िवादिता समाज पर हावी है। समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राजनैतिक जनचेतना अति आवश्यक है। इसके लिए बघेरा, सावर, सरवाड़, जूनियां, सांपला, कादेड़ा आदि स्थानों पर बैठके आयोजित कर सामाजिक जनचेतना की अलख जगानी होगी। बैठक में भैरूलाल वर्मा, गोपाल लाल वर्मा, पूरणमल झारोटिया, ओमप्रकाश बड़ौला, महावीर प्रसाद कांसोटिया ने कहा कि समाज में व्याप्त विभिन्न बुराइयों का त्याग करने से ही समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकेगा। राजनीति में भागीदारी के लिए समाज का संगठित होना अति आवश्यक है, क्योंकि समाज के संगठित होने पर ही विकास का द्वार खुलता है। इस मौके पर संपत लाल सुकरिया, रामेश्वर गढ़वाल, प्रेमचंद बड़ौला, राजेंद्र झारोटिया, सुरेश गढ़वाल, गोपाल लाल रेगर, भेरूलाल टेटवाल, उम्मेदमल कांसोटिया समेत कई जने मौजूद रहे।
