Site icon Aditya News Network – Kekri News

समाज में जागृति लाने के लिए सामूहिक प्रयास जरुरी

केकड़ी। ​अखिल भारतीय रेगरान महासभा की बैठक सावर रोड स्थित रेगरान छात्रावास परिसर में राष्ट्रीय प्रचारक बृजराज बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कमेटियों का गठन कर समाज के लोगों जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए बोहरा ने कहा समाज में जागृति लाने के लिए केकड़ी में विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। बसंत पंचमी के दिन आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय भामाशाह बी.एल. नवल भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में संरक्षक रामेश्वरलाल झारोटिया, ओमप्रकाश बड़ोला, अध्यक्ष पूरणमल झारोटिया, पूर्व नर्सिंग अधीक्षक गोपाललाल वर्मा, रामेश्वर गढ़वाल, महावीर कांसोटिया, रामस्वरूप सलावण्डिया, प्रभुलाल जागृत, प्रेमचंद बड़ोला, नोरतमल रेगर, सुरेश गढ़वाल, लादुराम रेगर, दुर्गालाल झारोटिया, बाबूलाल ठेटवाल, जयप्रकाश वर्मा राजेंद्र प्रसाद सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version