Site icon Aditya News Network – Kekri News

समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने में सहायक है विज्ञान, नाटक उत्सव में भाग लेने से बढ़ता सोच का दायरा

केकड़ी: विजेता टीमों को सम्मानित करते अतिथि।

केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से अजमेर जोन की विज्ञान नाटक उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर रोड स्थित मिश्रीलाल दुबे महिला टीटी कॉलेज के सभागार में हुआ। विभाग के जिला समन्वयक ब्रजराज शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अजमेर जोन के विभिन्न विद्यालयों की 10 नाटक टीमों ने भाग लिया तथा एक से बढ़कर एक विज्ञान नाटकों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह में अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, वरिष्ठ प्रो. अनिल कुमार गुप्ता, सेवानिवृत एएसपी जसवंत सिंह राठौड़, एमएलडी संस्थान के संस्थापक चंद्रप्रकाश दुबे, बहादुर सिंह शक्तावत, राजेश गर्ग आदि मौजूद रहे। शुरुआत में अतिथियों ने मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया।

विजेताओं को किया पुरस्कृत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मानसिक विकास एवं श्रेष्ठ सोच के लिए नाटक आवश्यक है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टैगोर विद्यालय शास्त्री नगर जयपुर, द्वितीय स्थान पर विद्याश्रम विद्यालय प्रताप नगर जयपुर तथा तृतीय स्थान पर टैगोर विद्यालय वैशाली नगर जयपुर व देवनारायण बालिका विद्यालय केकड़ी की टीम रही। विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्राचार्य रामलाल वर्मा, फरीदा बानो, संतोष विजय, सरोज नरूका, मीता व्यास, रामधन प्रजापत, भागचंद शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, अखिलेश शर्मा आदि ने सहयोग किया। संचालन अरविंद अग्रवाल ने किया।

Exit mobile version