केकड़ी, 5 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर समाज की बैठक का आयोजन रविवार को ब्यावर रोड़ स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में किया गया। अध्यक्षता छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा ने की। बैठक में गुर्जर समाज के लोगों ने समाज हित के मुद्दों पर चर्चा की तथा प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने शिक्षा व एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होता है तथा एकजुटता से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
ये रहे मौजूद इस मौके पर छीतरमल गुर्जर, पूर्व सरपंच इन्द्रनारायण गुर्जर, एडवोकेट उगमाराम गुर्जर, भैरूलाल गुर्जर सरसड़ी, अम्बालाल गुर्जर, लालाराम गुर्जर सावर, धनराज गुजराल, तेजमल गुर्जर एकलसिंहा, भोमाराम गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, आशाराम गुर्जर, हनुमान गुर्जर, श्योजीराम गुर्जर, बद्री गुर्जर, जयलाल गुर्जर, रामदेव गुर्जर, गोपाल गुर्जर सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।
