केकड़ी, 28 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कादेड़ा में गुरुवार को गणेश चौकी मण्डल के तत्वावधान में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केकड़ी के पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की नींव है। इनके बिना संगठन की कल्पना नहीं की जा सकती। कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही संगठन मजबूत होता है। समारोह के दौरान मित्तल ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का उपरणा ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा देहात महामंत्री इंदु मित्तल, कादेड़ा पूर्व मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाटीदार, कादेड़ा उपसरपंच मुकेश सोनी अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
