Site icon Aditya News Network – Kekri News

सम्भागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आयोजित शिविर का किया अवलोकन, लाभार्थियों से साझा किए अनुभव

केकड़ी: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खवास में आयोजित शिविर में आईसी वैन का शुभारम्भ करते अतिथि।

केकड़ी, 19 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रगति के पथ पर राजस्थान के ध्येय को साकार करती ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में आमजन नाच-गाकर, खुशियां मनाकर भाग ले रहें हैं। यात्रा के चौथे दिन मंगलवार को ‘मोदी जी की गारंटी’ नाम से लोकप्रिय आईसी वैन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता के नाम प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश एवं प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जनजागरूकता संदेश को लेकर जिले में निर्धारित रूट मेप के अनुसार केकडी पंचायत समिति की कादेड़ा व खवास तथा सरवाड़ पंचायत समिति की हरपुरा व सुनारिया ग्राम पंचायतों में पहुंची। अजमेर संभागीय आयुक्त सी आर मीणा एवं केकड़ी जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ खवास ग्राम पंचायत शिविर का अवलोकन किया।
केकड़ी: विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शपथ दिलाते अतिथि।

निष्ठा से कार्य करने के दिए निर्देश संभागीय आयुक्त मीणा ने बताया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सम्पूर्ण राष्ट्र में समावेशी विकास को बढ़ावा देते हुए “विकसित भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है। उन्होंने डे नोडल एवं शिविर में योजना से संबंधित अधिकारियों को वंचितों को लाभ दिलवाने एवं निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि आईसी वेनों के पहुंचने पर संबन्धित ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारिओं एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के बाद आईसी वैन की एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री का “प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश” प्रदर्शित किया गया।

वंचित व्यक्तियों को संबंधित योजनाओं से जोड़ा इसके बाद भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो-विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान वंचित पात्र व्यक्तियों को तुरन्त संबन्धित योजनाओं से जोड़ा गया। केकड़ी पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि 20 दिसंबर को केकड़ी में निमोद एवं कोहड़ा तथा सरवाड़ में शोकलिया एवं अरवड ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
केकड़ी: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खवास में आयोजित शिविर में मौजूद ग्रामीण।

लोक कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां इस अवसर पर लोक कलाकारों ने ‘धरती कहे पुकार के’ नाटिका का मंचन एवं स्वच्छता गीत का गायन किया। इसी के साथ यहां विभिन्न प्रकार की क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमे विजेता रहे प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने भारत को विश्व के विकसित राष्ट्रों में अग्रणी राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ दिलाई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार बंटी राजपूत, विकास अधिकारी सतीश बैरवा, जिला रसद अधिकारी अब्दुल सादिक एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, विकास अधिकारी सहित अन्य संबन्धित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, लोक कलाकार एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version