Site icon Aditya News Network – Kekri News

सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर में समझाया धर्म का मर्म, जीवन जीने की कला का पढ़ाया पाठ

केकड़ी: श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति द्वारा आयोजित शिक्षण शिविर के समापन समारोह में प्रतिभागी को सम्मानित करते अतिथि।

केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति संभाग केकड़ी के तत्वावधान में यहां चन्द्रप्रभु चैत्यालय में पिछले 10 दिन से चल रहा सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर मंगलवार को सम्पन्न हो गया। अयांश अभिषेक शास्त्री, विवेक शास्त्री एवं अंकित शास्त्री के सानिध्य में आयोजित शिविर में लगभग 100 बालक—बालिकाओं एवं महिलाओं ने धर्म की शिक्षा ग्रहण की। महासमिति अध्यक्ष डिम्पल जैन ने बताया कि इष्टोपदेश परीक्षा में रक्षित जैन ने प्रथम, सक्षम जैन ने द्वितीय, ऋषभ जैन ने तृतीय, सिद्धान्त प्रवेशिका परीक्षा में प्राची जैन ने प्रथम, स्मारिका जैन ने द्वितीय, आशी जैन ने तृतीय एवं रत्नकरण्डक श्रावकाचार परीक्षा में कृतिका जैन ने प्रथम, पदमा जैन ने द्वितीय व अर्पणा जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत इसी प्रकार तत्वार्थ सूत्र परीक्षा में विमला जैन ने प्रथम, दीपा जैन ने द्वितीय, अपेक्षा जैन व मंजू बज ने तृतीय एवं छहढाला परीक्षा में अंशिका जैन ने प्रथम, अल्का जैन ने द्वितीय व प्रियंका जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समाज अध्यक्ष भंवरलाल बज, महासमिति महामंत्री मधु सिंहल व आशा जैन ने प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिविर में चन्द्रप्रभा जैन, विनोदिनी जैन, आभा सोनी, शकुन्तला जैन, इन्द्रा कासलीवाल, श्वेता भाल आदि ने सहयोग किया। संचालन महावीर टोंग्या ने किया। पुरस्कार पुण्यार्जक बनने का लाभ महावीर प्रसाद पदम कुमार कासलीवाल एवं कमल कुमार विमल कुमार भाल परिवार ने प्राप्त किया।

Exit mobile version