Thursday, October 16, 2025
Homeशासन प्रशासनसरकारी खजाने को चूना लगा रहे ठेकेदार, गारण्टी पीरियड में ही हो...

सरकारी खजाने को चूना लगा रहे ठेकेदार, गारण्टी पीरियड में ही हो गया महंगी लाईटों का बंटाढार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) कस्बे में सौन्दर्यकरण के तहत नगर पालिका द्वारा लगवाई गई महंगी हाईमास्क लाईटों के समय से पहले खराब होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पालिका पार्षद आसिफ हुसैन ने नगर पालिका केकड़ी के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी को पत्र लिख कर संबंधित फर्म का भुगतान रोकने एवं खराब लाईटों को दुरुस्त कराने की मांग की है। पत्र में हुसैन ने बताया कि नगर पालिका द्वारा प्रशासक कार्यकाल के समय देवगांव गेट बाहर स्थित कब्रिस्तान व श्मशान स्थल तथा भट्टा कॉलोनी स्थित कादरी चौक में हाईमास्क लाईटें लगाने का कार्य किया गया था। इस कार्य के लिए पालिका ने सिद्धार्थ इन्जिनियर्स को 20 नवंबर 2020 को 25 लाख रुपए का वर्क आर्डर जारी किया था। उक्त फर्म द्वारा घटिया किस्म की लाईटें लगाई गई। जो 4 माह भी नहीं चली। आधी से ज्यादा लाईटें जी सेड्यूल की समय अवधि के पहले ही खराब हो चुकी हैं। शिकायत में उक्त फर्म का भुगतान रोकने एवं पुनः टेण्डर करवाकर उच्च गुणवत्ता की लाईटें लगाने की मांग की गई हैं।

RELATED ARTICLES