Thursday, July 31, 2025
Homeक्राइम न्यूजसरकारी नौकरी में चयन कराने का दिया झांसा, युवक के साथ की...

सरकारी नौकरी में चयन कराने का दिया झांसा, युवक के साथ की चार लाख रुपए की ठगी

केकड़ी, 18 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरकारी नौकरी में चयन कराने का झांसा देकर युवक के साथ चार लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कल्याणपुरा निवासी कानाराम धाकड़ ने न्यायालय में इस्तगासा प्रस्तुत कर बताया कि उसके पुत्र राजेन्द्र धाकड़ ने वर्ष 2021 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन किया था। माह दिसम्बर 2021 के प्रथम सप्ताह में लसाड़िया निवासी रविदत्त सिंह चारण उसके पास आया तथा 8 लाख रुपए में गारण्टी के साथ नौकरी में चयन कराने का झांसा दिया।

फेल होने पर हुआ ठगी का अहसास आरोपी रविदत्त ने उसे विश्वास में लेकर अलग—अलग समय पर कुल 4 लाख रुपए ले लिए। इनमे से कुछ रकम खाते में ट्रांसफर करवाई तथा कुछ रकम नकद ले ली गई। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि राजेन्द्र परीक्षा में पास हो जाएगा तथा नौकरी लग जाएगी। नौकरी लगने के बाद शेष चार लाख रुपए दे देना। गत 29 जुलाई 2022 को परीक्षा परिणाम आया, जिसमे राजेन्द्र असफल हो गया। स्वयं के साथ ठगी होने का अहसास हुआ तो आरोपी रविदत्त को ओलम्बा देते चार लाख रुपए वापस देने के लिए कहा। लेकिन आरोपी लगातार टालमटोल करता रहा। गत 3 मार्च 2023 को आरोपी ने रुपए देने से साफ मना कर दिया। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES