Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षासरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार है महात्मा गांधी विद्यालय, शैक्षणिक उन्नयन...

सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार है महात्मा गांधी विद्यालय, शैक्षणिक उन्नयन और भौतिक संसाधनों की पूर्ति कराना पहली प्राथमिकता

केकड़ी, 12 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के नवनियुक्त प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल के कार्यग्रहण पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र प्रकाश माथुर, एस.एम.सी. अध्यक्ष आनंद मंत्री, कार्यवाहक प्रधानाचार्य अब्दुल लतीफ, कार्यालय प्रभारी सत्यनारायण सोनी आदि ने जेतवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नवनियुक्त प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने कहा कि महात्मा गांधी विद्यालय राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में है। विद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक उन्नयन और विद्यालय के भौतिक संसाधनों की पूर्ति कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान अतिथियों ने भी शैक्षणिक व्यवस्थाओं के उन्नयन के लिए सुझाव दिए। इसी के साथ शिक्षकों व कार्मिकों की कमी को दूर करने के लिए कुछ कार्मिक प्रतिनियुक्ति पर एवं कुछ कार्मिक विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से लगाने के बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर रविंद्र कुमार सैनी, अनिता सैनी, सुमित्रा पारीक, कमलेश कुमार बसेर, ललिता नामा, हेमंत कीर, सतीश यादव, अरविंद कुमार चौहान, आंचल चौहान, स्नेहल पारीक, सुधा जोशी, आशा मीणा, गुलाब चंद वर्मा, महावीर कुमावत, हरि शंकर जाट, रुबीना बानो, रवि कुमार बोयत, ओम प्रकाश शर्मा, अनुराधा वैष्णव, मधु जांगिड़, अंजना जांगिड़ सहित स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES