केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जिला बनने के बाद केकड़ी क्षेत्र चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। विकास की कई नई योजनाएं मूर्त रूप ले चुकी है तथा कई योजनाओं पर कार्य शुरु हो चुका है। व्यापारिक क्षेत्र में अग्रणी होने के साथ ही केकड़ी शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है। राज्य सरकार ने सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा को विशेष महत्व दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में शुरु की गई नई योजनाओं से क्रांतिकारी परिवर्तन का आगाज हुआ है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम से संचालित 18 महात्मा गांधी विद्यालय शुरु हुए है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। वे शुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) पायलेट केकड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू व नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रवेश प्रक्रिया के तहत निकाली लॉटरी कार्यकम के दौरान अतिथियों ने शिक्षा सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया के तहत लॉटरी निकाली। चयनित विद्यार्थियों एवं प्रतीक्षा सूची में रहे विद्यार्थियों की सूची 13 मई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। 15 मई से प्रवेश कार्य प्रारंभ किया जाएगा और 1 जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा। प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय प्रांगण को सीमेंटेड करवाने एवं डोम लगवाने की मांग की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक अजमेर अनिल कुमार जोशी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत, लॉटरी पर्यवेक्षक अशोक कुमार सिंघल, शिक्षाविद रघुवीर प्रसाद सैनी, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष आनंद मंत्री, पार्षद रतन पंवार, रमाकांत दाधीच, अतुल दाधीच समेत कई जने उपस्थित रहे। आभार प्रथम सहायक अब्दुल लतीफ ने जताया।
