केकड़ी, 20 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरकार की वादाखिलाफी से परेशान राजस्थान राजस्व सेवा परिषद से जुड़े तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो व पटवारी गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। उन्होंने उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना दिया तथा सात सूत्रीय मांग पत्र पर सुनवाई नहीं होने पर आगामी 24 अप्रैल से शुरु हो रहे शिविरों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार ने पूर्व में हो चुके समझौतों को आज दिन तक लागू नहीं किया। जिससे राजस्व सेवा से जुड़े कार्मिकों में रोष व्याप्त है।
ये रहे मौजूद इस मौके पर केकड़ी तहसीलदार रामकल्याण मीणा, केकड़ी के नायब तहसीलदार संजय सारस्वत, कादेड़ा के नायब तहसीलदार संतोष कुमार सुनारीवाल, भू—अभिलेख निरीक्षक धनराज राठी, बाबूलाल मीणा, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र तोलम्बिया, नाथूलाल वर्मा, महावीर विजय, हुकम सिंह, मोहम्मद अयूब, भीमसेन, चन्द्रप्रकाश आचार्य, हंसराज धाकड़ व शांतिलाल गर्ग एवं पटवारी जीवराज बैरवा, धनराज गुर्जर, उदयराम मीणा, सौरभ सैनी, कन्हैयालाल वर्मा, राज्यवर्धन सिंह, दीनदयाल मीणा, सोना मीणा व संजय जैन आदि उपस्थित रहे।
सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, सामूहिक अवकाश लेकर उपखण्ड कार्यालय के बाहर दिया धरना
