Site icon Aditya News Network – Kekri News

सरसड़ी व रामपाली के मध्य होगा कबड्डी का फाइनल मुकाबला, शूटिंग वॉलीबाल में कालेड़ा कृष्णगोपाल व वॉलीबाल में खवास रही विजेता

केकड़ीः राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान उपखण्ड प्रशासन व निर्णायकों के मध्य खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में शामिल खिलाड़ी।

केकड़ी, 14 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत तीसरे दिन बुधवार को अनेक रोमांचक मुकाबले हुए। प्रातःकालीन सत्र में उपखण्ड प्रशासन व निर्णायकों के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें निर्णायक वर्ग की टीम 8 विकेट से विजेता रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए उपखण्ड प्रशासन ने सुरेंद्र के अर्धशतक की सहायता से 12 ओवर में 120 रन बनाए। जवाब में निर्णायक टीम ने कृष्ण गोपाल के 70 रनों की मदद से 12 वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना कर मैच जीत लिया। शूटिंग वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में कालेड़ा कृष्ण गोपाल व बघेरा के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें कालेड़ा कृष्ण गोपाल विजेता रही। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग फाइनल में कादेड़ा व खवास के मध्य रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें खवास पंचायत विजेता रही। टेनिस बॉल क्रिकेट वर्ग में बघेरा ने जूनिया व कणौंज ने खवास को हराया।

केकड़ीः राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दौरान वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता रही खवास की टीम।

प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को कबड्डी पुरुष वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रामपाली ने प्रान्हेड़ा, देवगांव ने लल्लाई, जूनिया ने मोलकिया एवं सरसड़ी ने नायकी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रथम सेमीफाइनल मुकाबले में सरसडी ने देवगांव एवं दूसरे सेमीफाइनल में रामपाली ने जूनिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को कबड्डी का फाइनल मुकाबला सरसडी और रामपाली के मध्य खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के बाद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली करेंगे। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अजमेर अनिल कुमार जोशी, प्रधान पंचायत समिति केकड़ी होनहार सिंह राठौड़, उप जिला शिक्षा अधिकारी खेल संयुक्त निदेशक कार्यालय अजमेर भंवर नरेंद्र सिंह, विकास अधिकारी मधुसूदन रतनू, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, तहसीलदार राहुल पारीक, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, मंडी सचिव उमेश कुमार शर्मा व जिला खेल अधिकारी प्रतिनिधि रामधन जाट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Exit mobile version