केकड़ी, 05 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अज्ञात चोरों ने बीती रात जयपुर—भीलवाड़ा हाइवे पर बघेरा रोड चौराहे के समीप स्थित ऑटोमोबाइल्स की दुकान के ताले तोड़कर वहां रखी महंगी केबलें चोरी कर ली। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 4—5 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना का पता शुक्रवार सुबह चला। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात इन्दरचन्द उत्तमचन्द ग्रुप की बघेरा रोड चौराहा स्थित दुकान व गोदाम में हुई। बीती रात लगभग साढ़े बारह बजे तीन बदमाशों ने दुकान से सटे गोदाम के ताले तोड़कर अंदर रखी महंगी केबलें चोरी कर ली।
केकड़ी: बघेरा रोड बाइपास स्थित दुकान, जहां चोरी की वारदात हुई।
पुलिस ने की जांच पड़ताल सुबह दुकान मालिक जब दुकान पहुंचा तो गोदाम के ताले टूटे हुए मिले। शटर खोलकर देखा तो वहां रखी महंगी केबलें गायब मिली। उक्त केबलें औद्योगिक कार्य में प्रयुक्त होती है। चोरी की घटना का पता चलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए तो उसमे तीन बदमाशों की गतिविधियां साफ नजर आ गई। सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई राकेश मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और जांच—पड़ताल की।