Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजसर्पदंश से महिला की मौत, खेत में सिंचाई करते समय हुआ हादसा

सर्पदंश से महिला की मौत, खेत में सिंचाई करते समय हुआ हादसा

केकड़ी, 25 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना इलाके के लक्ष्मीपुरा गांव में फसल को पानी पिलाते समय सर्पदंश से महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुरा निवासी प्रेम देवी पत्नी रावता मीणा अपने खेत पर फसल पिलाई का कार्य कर रही थी। इसी दौरान सर्प के काटने से वह अचेत हो गई।

अचेतावस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन अचेतावस्था में महिला को सावर के राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES