Wednesday, March 12, 2025
Homeशिक्षासर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, तिरंगा रैली में गूंजे देशभक्ति के नारे

सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, तिरंगा रैली में गूंजे देशभक्ति के नारे

केकड़ी, 8 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला कलेक्टर महोदय अजमेर एवं उपखंड अधिकारी महोदय केकड़ी के निर्देशानुसार सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत मुख्य अतिथि एवं राउमावि के प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत व व्याख्याता बिहारी दान चारण विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य बालिका केकड़ी भगवानी मीणा ने की। कार्यक्रम संयोजक आदित्य उदयवाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे विद्यालय की लगभग 700 बालिकाओं ने सर्वधर्म प्रार्थना (तू ही राम है तू रहीम है) की। इसके बाद तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली विद्यालय से तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घंटाघर होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची। कार्यक्रम में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रईसा बेगम, संतोष विजय, हरिनारायण बिदा, आदित्य उदयवाल, कैलाश चंद जैन सहित विद्यालय परिवार के सभी साथियों का सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES