Site icon Aditya News Network – Kekri News

सर्वसमाज ने अर्पित किए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन, रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन

केकड़ीः कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते अतिथि।

केकड़ी, 01 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर आरक्षण के प्रणेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्यतिथि केकड़ी में शुक्रवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर विशाल रक्तदान शिविर व सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान रक्तदान शिविर में गुर्जर समाज सहित सर्वसमाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ब्यावर रोड़ स्थित गुर्जर छात्रावास में आयोजित समारोह की शुरुआत अतिथियों ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद सर्व समाज के लोगों ने कर्नल बैंसला की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। पुण्यतिथि समारोह में अतिथि के रूप में जोधपुरिया ट्रस्ट के अध्यक्ष फूलचंद लांगडी, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पूर्व विधायक शत्रुघ्न गौतम, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, भाजपा नेता मिथिलेश गौतम, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, सदारा सरपंच गोविंद जैन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, सामाजिक कार्यकर्ता भवानी सिंह शक्तावत आदि मौजूद रहे।

सोए समाज को जगाया समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की बदौलत ही गुर्जर समाज को आरक्षण मिल पाया। आरक्षण के बाद गुर्जर समाज एवं एमबीसी वर्ग ने हर क्षेत्र में उन्नति की है। समाज को जगाने का श्रेय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को है। जिन्होंने गुर्जर समाज के हक के लिए सरकारों से लड़ाई लड़ कर उनका हक दिलाया। सामाजिक अधिकारों की लड़ाई में कर्नल बैंसला का नाम हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्नल बैंसला ने पहले देशसेवा और फिर समाज सेवा के लिए जीवन समर्पित किया। इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं में उत्साह देखा गया। सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में कर्नल बैंसला फाउंडेशन जयपुर व राजकीय जिला अस्पताल केकड़ी की टीम ने कुल 200 यूनिट ब्लड संग्रहित किया।

ये रहे मौजूद कार्यक्रम में पूर्व उप प्रधान छोटूराम गुजराल, रामकिशन गुर्जर, छीतरमल गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा, एडवोकेट चेतन धाभाई, कालूराम गुर्जर, भेरू लाल गुर्जर सरसड़ी, अंबालाल गुर्जर, युवा अध्यक्ष राम सिंह गुर्जर, सांवर लाल खटाना, पूर्व सरपंच इंद्र नारायण गुर्जर, पुर्व सरपंच बद्री गुर्जर, धनराज गुजराल, दुर्गालाल गुर्जर,प्रधान गुर्जर, शैतान गुर्जर एकलसिंहा, चिन्टू गुर्जर कादेड़ा, शीशुपाल गुर्जर, खुशपाल गुर्जर, बोराड़ा सरपंच भोजराज गुर्जर, श्योजीराम गुर्जर, तेजमल गुर्जर, प्रह्लाद गुर्जर, शंकर गुर्जर, रितेश गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, मदनगोपाल गुर्जर, आशाराम गुर्जर, रामस्वरुप गुर्जर, हनुमान गुर्जर, भोमाराम गुर्जर सहित गुर्जर समाज के कई जने मौजूद रहे।

Exit mobile version