Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकसर्व हिन्दू समाज सामूहिक सरल विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरु, नि:शुल्क होगा...

सर्व हिन्दू समाज सामूहिक सरल विवाह सम्मेलन की तैयारियां शुरु, नि:शुल्क होगा पंजीयन

केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद द्वारा 26 फरवरी को केकड़ी में निःशुल्क सर्व हिन्दू समाज सामूहिक सरल विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों के क्रम में मंगलवार को कोर्ट परिसर के सामने स्थित आनन्द प्लाजा में पंजीयन कार्यालय का शुभारम्भ समाजसेवी एवं व्यापारिक एसोसिएशन के संरक्षक भंवरलाल फतहपुरिया के मुख्य आतिथ्य एवं भाविप के प्रान्तीय वित्त सचिव पवन कुमार बांगड़ के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।

कमेटियों का किया गठन भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कैलाश जैन ने बताया कि आयोजन के लिए रामगोपाल सैनी को संयोजक, आनन्दीराम सोमाणी, सुशील कर्णावट, महेश मंत्री, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत व अशोक कुमार शर्मा को सह संयोजक एवं शिवकुमार बियाणी व निहालचन्द मेड़तवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसी के साथ विवाह सम्मेलन की व्यवस्थाओं को मूर्त रूप देने के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 फरवरी रखी गई है।

ये रहे मौजूद इस मौके पर संरक्षक शिवप्रकाश गर्ग व रामनरेश विजय, संगठन मंत्री सुभाष चंद भाल, सचिव रामधन प्रजापति, कोषाध्यक्ष विमल कोठारी, महिला प्रमुख ममता विजय, सदस्य राधा माहेश्वरी, सरिता विजय, राधा विजय, अंजू शास्त्री, राकेश तोषनीवाल, यशवन्त बेली, विष्णु कुमार तेली, दिनेश वैष्णव, बहादुरसिंह शक्तावत, नन्दलाल गर्ग आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES