केकड़ी, 30 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी से भीलवाड़ा जिला स्थित अपने ससुराल जा रहे होमगार्ड जवान की बीती रात सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिवार में शोक की लहर छा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार काजीपुरा चौराहा, जयपुर रोड निवासी शिवराज जगरवाल पुत्र गोपाल लाल जगरवाल होमगार्ड में कार्यरत है।
फूलिया के समीप हुआ हादसा बीती रात शिवराज बाइक पर अपने ससुराल जा रहा था। फूलिया के समीप सड़क हादसे में शिवराज गंभीर रूप से घायल हो गया। शिवराज को फूलियाकलां स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर फूलियाकलां थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
