केकड़ी, 28 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुराना कोटा रोड स्थित दी वाइब्रेंट एकेडमी के वार्षिक उत्सव में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। लॉयंस क्लब प्रांतीय सभापति एस एन न्याती, अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदनगोपाल चैधरी, क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग, शिक्षाविद रमेश चंद्र पारीक, नवल किशोर पारीक, संस्था निदेशक रामपाल बिरला, राजेश गगरानी, संजय कुमार डाड़, प्रदीप पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रधानाचार्य किरण पारीक ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
दुपट्टा पहना कर किया अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों का शैक्षिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों से मानसिक विकास होता है तथा छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती है। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं का दुपट्टा पहना कर अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर लॉयंस क्लब के विनय पांड्या, सतीश मालू, मुरारी गर्ग, शिवरतन मूंदड़ा, जगदीश फतेहपुरिया आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अंत में संस्था की निदेशक रीना डाड ने आभार जताया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।
सहशैक्षणिक गतिविधियों से होता है बच्चों का मानसिक विकास
