Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजसहस्त्राधिक दीपकों से की आचार्यश्री की महाआरती, 50वें आचार्य पदारोहण दिवस पर...

सहस्त्राधिक दीपकों से की आचार्यश्री की महाआरती, 50वें आचार्य पदारोहण दिवस पर हुए विविध आयोजन

केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति संभाग केकड़ी द्वारा संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का 50वां स्वर्णिम आचार्य पद आरोहण दिवस समाज स्तर पर देवगांव गेट स्थित चंद्रप्रभु चैत्यालय परिसर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुवार शाम को श्री दिगंबर जैन पारसनाथ जिनालय से जुलूस के रूप में महाआरती निकाली गई। जिसमें चंद्रप्रभु एवं आदिनाथ पाठशाला के बच्चे व समाज की महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया। जुलूस सब्जी मंडी, घंटाघर होते हुए चैत्यालय मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।

जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश महिला महासमिति अध्यक्ष डिंपल बज एवं महामंत्री मधु सिंघल ने बताया कि चैत्यालय परिसर में सहस्त्राधिक दीपकों से आचार्यश्री की आरती की गई। इस मौके पर कैलाश चन्द सोनी, पंडित अंकित शास्त्री, विवेक शास्त्री, रितु बज आदि ने आचार्यश्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस दौरान धनतेरस पर आयोजित मांडना प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। जिसमें मधु जैन प्रथम, अंजू जैन द्वितीय एवं सूरज देवी पांड्या तृतीय स्थान पर रही। आयोजन में समाज अध्यक्ष भंवर बज, आशा जैन, विनोदिनी जैन, चन्द्रप्रभा जैन, मंजू बज समेत समाज के कई महिला—पुरुषों ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES