Site icon Aditya News Network – Kekri News

सहायक उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे, जताया आयोजकों का आभार

केकड़ी: दिव्यांगों को उपकरण वितरित करते आयोजक।

केकड़ी, 11 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती एवं इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन के तत्वावधान में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा गुरुवार को जयपुर—अजमेर बाइपास स्थित प्रेम मैरिज गार्डन में तीन दिवसीय विकलांग अंग उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोढ़ानी व लघु उद्योग भारती के अंकित कुमार जैन मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता भाविप के अध्यक्ष महेश मंत्री ने की।
आगे आकर करनी चाहिए सेवा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोविंद प्रसाद सोडाणी ने कहा कि विकलांग जनों की सेवा संगठन का मुख्य दायित्व है। संगठन ऐसे सेवा कार्यों के लिए सदैव तैयार रहता है। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के प्रदेश प्रभारी कृष्ण सहाय पारीक ने कहा कि दिव्यांगजन की सेवा नारायण सेवा के समान है। हर सक्षम व्यक्ति को आगे आकर इस तरह के पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस विकलांग सहायता शिविर के लिए 50 लाख रूपये का बजट रखा गया है।
केकड़ी: दिव्यांगों को उपकरण वितरित करते आयोजक।

कई दिव्यांगजन हुए लाभान्वित शिविर प्रभारी रामगोपाल सैनी ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन 50 ट्राईसाईकिल, 21 जोड़ी बैसाखी, 20 व्हील चेयर, 4 कृत्रिम हाथ, 10 कृत्रिम पैर व 30 कान की मशीन (श्रवण यंत्र) आदि उपकरण जरूरतमंद विकलांगों को वितरित किए गए। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अनिल मित्तल, भाविप सचिव दिनेश वैष्णव, रामस्वरूप नायक आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
इन्होंने किया सहयोग शिविर के दौरान परिषद के भगवान माहेश्वरी, किशन प्रकाश सोनी, रवि मूणिया, पवन जैन, कैलाश जैन, नंदकिशोर तिवारी, महावीर पारीक, लघु उद्योग भारती के पीयूष कुमार जैन, शंभू कुमार जैन आदि ने रजिस्ट्रेशन में सराहनीय सेवाएं दी। इस मौके पर विकलांग संघ के महावीर कांसोटिया, ओम प्रकाश माली, सुरेश तेली, महावीर साहू सहित कई जने उपस्थित रहे।

Exit mobile version