Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजसही निकला अंदेशा, कुएं में मिला युवक का शव

सही निकला अंदेशा, कुएं में मिला युवक का शव

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां कोटा रोड पर होटल पालीवाल के सामने स्थित कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची केकड़ी शहर थाना पुलिस ने पालिका प्रशासन के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात को लगभग 8 बजे कोटा रोड की तरफ जाते समय एक युवक असंतुलित होकर कुएं में जा गिरा। वहां से निकल रहे बाइक सवार व्यक्ति द्वारा युवक के कुएं में गिरने की जानकारी देने पर आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो वहां एक बैग पड़ा नजर आया। बैग में रखे सामानों के अनुसार युवक का नाम बूंदी निवासी गोपाल बताया गया।

मृतक गोपाल लाल सुथार की फाइल फोटो

प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कत सूचना पर एएसआई अनिल जाखड़, हेड कांस्टेबल मदन लाल मीणा व किशन लाल, कॉन्स्टेबल रामराज सामरिया व राकेश यादव आदि मौके पर पहुंचे और कुएं का पानी खाली कराने का कार्य शुरु करवाया। छह घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात लगभग 2 बजे शव को बाहर निकलवाया जा सका। शव को कुएं से बाहर निकालने के बाद राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान टीकड़ हाल बूंदी निवासी गोपाल लाल सुथार (52) पुत्र मांगीलाल के रूप में हुई है। बताया जाता है मृतक गंगानगर शुगर मिल के केकड़ी स्थित कार्यालय में कर्मचारी है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

युवक के कुएं में गिरने का अंदेशा, पुलिस जुटी तलाश में


RELATED ARTICLES