केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां पुराना कोटा रोड स्थित इम्मानुएल मिशन विद्यालय में शुक्रवार को क्रिसमस डे का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने एकल एवं सामूहिक नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। नौनिहालों ने सांता क्लॉज बन कर उपहार आदि वितरित किए। इस मौके पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। व्यवस्थापक बिचित्र सुना व प्रधानाचार्या रीता सुना ने क्रिसमस डे के बारे में जानकारियां दी। संचालन विदुषी न्याती ने किया।
सांता क्लॉज ने बांटे उपहार, हर तरफ दिखा उल्लास
