केकड़ी, 31 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में जैन समाज के तत्वावधान में चल रहे पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन बुधवार को सांवत्सरिक दिवस के उपलक्ष में चन्द्रप्रभु मंदिर से चैत्य प्रवाडी का जुलूस निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ मंदिर पहुंचा, जहां दर्शन वन्दन के बाद सब्जी मंडी स्थित कुशल भवन पहुंचकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में शामिल युवा जैन धर्म के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। श्रावक-श्राविकाओं ने सांवत्सरिक प्रतिक्रमण कर 84 लाख जीवों से क्षमा याचना की। सांवत्सरिक दिवस के उपलक्ष में अधिकांश समाजबन्धुओं ने उपवास, एकासणा, बियासणा आदि की तपस्या की। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी ने बताया कि गुरुवार को सामूहिक क्षमापना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
