Site icon Aditya News Network – Kekri News

सांस्कृतिक संध्या में निखरे लोक संस्कृति के रंग, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मयूर नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार।

केकड़ी, 3 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका मण्डल की ओर से तेजा मेले के अवसर पर शुक्रवार रात्रि को कृषि उपज मण्डी परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वीणा कैसेट्स जयपुर के कलाकारों ने गीत, संगीत एवं नृत्य की विविध आकर्षक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को लोक संस्कृति के रंगों से सरोबार कर दिया। सांस्कृतिक संध्या का आगाज गणेश वंदना से हुआ। कलाकारों ने सुप्रसिद्ध मांड गीत केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश…, राजस्थानी गीत और रंग दे रे म्हाने और रंग दे…, मोरिया आछो बोल्यो रे ढलती रात में…, म्हारो हेला सुणो जी रामा पीर…, बन्ना रे बागा मे झूला डाल्या…, आवे हिचकी रे बैरन आवे हिचकी…, रुण झुण बाजे घूघरा… सहित अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इस दौरान गायक कलाकारों ने एकल गीत व युगल गीत आदि भी प्रस्तुत किए।

केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पनघट नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार।

ये रहे अतिथि इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली मुख्य अतिथि एवं राजकीय जिला चिकित्सालय के डॉ. अनूप कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, पालिका के विधिक सलाहकार एडवोकेट नवल किशोर पारीक, पूर्व पार्षद मुकेश जैन, सरफराज गौरी, कांग्रेस नेता अब्दुल जब्बार व एडवोकेट इरफान अली शोरगर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रशिक्षु आरएएस एवं सावर उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल ने की। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, मेला संयोजक रमाकान्त दाधीच एवं अन्य पार्षदों ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन एस.एन. न्याती ने किया।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित अतिथि एवं जन सैलाब।

तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन 5 सितम्बर को तेजा मेले के अवसर पर 5 सितम्बर को नगर पालिका रंगमंच पर मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि 4 व 5 सितम्बर को रात्रि में तेजाजी का मारवाड़ी खेल एवं 6 सितम्बर को सुप्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो सपेरा द्वारा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। ये सभी कार्यक्रम नगर पालिका रंगमंच पर आयोजित होंगे।

Exit mobile version