Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षासाइकिलें पाकर हर्षित हुई छात्राएं

साइकिलें पाकर हर्षित हुई छात्राएं

केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) निकटवर्ती ग्राम सांकरिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा 9 की 22 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल वि​तरित की गई। संस्था प्रधान सांवतराम बैरवा ने बताया कि सत्र 2020-21 एवं सत्र 2021-22 में अध्यनरत 22 बालिकाओं को साइकिले मिली तो वे खुशी से फूली नहीं समाई। साइकिल वितरण प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक रामदयाल रेगर ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में यह योजना महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इससे बालिकाओं के नामांकन अनुपात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह एक सुखद संकेत है। कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापिका विनीता सरावगी, वरिष्ठ अध्यापक राजेश शर्मा, रामेश्वर प्रसाद बैरवा, भरत लाल मीणा, गंभीर सिंह समेत एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों और बालिकाओं के अभिभावकों एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES