केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते केकड़ी शहर समेत अनेक गांवों में बुधवार को साढ़े चार घण्टे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि बुधवार को 33 केवी फीडर संख्या 03 व 04 पर आवश्यक कार्य किय जाएगा। जिसके चलते 33/11 केवी सब स्टेशन भट्टा कॉलोनी केकड़ी, एकलसिंहा, जूनियां, बघेरा व कालेड़ा कृष्णगोपाल से जुड़े इलाकों में सुबह 7.30 बजे से 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
शहरी क्षेत्र शट डाउन के चलते केकड़ी शहर में घण्टाघर, पटवार घर, लाभचन्द मार्केट, खिड़की गेट, सब्जी मण्डी, देवगांव गेट, घोसी मोहल्ला, सूरजपोल गेट, माणक चौक, विजयवर्गीय मोहल्ला, भैरूगेट, गुजराती मोहल्ला, भट्टा बस्ती, रामनगर, बघेरा रोड, गुजरवाड़ा, कबूतरखाना, श्रीराम कॉलोनी, गोविन्द नगर, कालाभाटा माइन्स क्षेत्र व पुराना कोटा रोड क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
ग्रामीण क्षेत्र शट डाउन के चलते जूनियां, आनन्दपुरा, अम्बापुरा, नायकी, धुवालिया, माइन्स क्षेत्र धुवालिया, बघेरा, जूनियां, एकलसिंहा, लसाड़िया, छाबड़िया, चेच्या का खेड़ा, देवगांव, कणौंज, काबरिया, देवलिया खुर्द, कुमावतों का नयागांव, सलारी, तसवारिया, कोहड़ा, बोगला, धून्धरी, कालेड़ा कृष्णगोपाल, नाईखेड़ा, मोलकिया, मण्डा, तितरिया, मानखण्ड, रूपनिवास, सूरीमाता व हरिरामपुरा में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
