केकड़ी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने साढ़े तीन माह से गायब व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु की है। पथवारी का रास्ता, सूरजपोल गेट निवासी हेमराज माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता शंकरलाल माली (51) पुत्र मुन्नालाल जयपुर में विश्वकर्मा एरिया स्थित दाल मील में काम करते है। गत 4 सितम्बर 2023 को शंकरलाल जयपुर के लिए रवाना हुआ।
नहीं हुआ सम्पर्क जयपुर जाने के बाद से ही शंकरलाल का परिजनो से किसी तरह का सम्पर्क नहीं हुआ। मोबाइल भी उसी समय से बंद आ रहा है। आसपास एवं रिश्तेदारों सहित हरसंभव स्थानों पर तलाश के बाद भी शंकरलाल का कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
