Site icon Aditya News Network – Kekri News

सात दिवसीय अध्यात्म एवं स्वास्थ्य विकास शिविर का आयोजन एक जनवरी से, तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरु

केकड़ी: बढ़ते कदम गोशाला संस्थान की बैठक को संबोधित करते कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच।

केकड़ी, 23 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बढ़ते कदम गौशाला संस्थान एवं तप सेवा सुमिरन समिति के तत्वावधान में आगामी 1 जनवरी 2024 से अजमेर रोड स्थित कटारिया ग्रीन में मानस योग साधना पर आधारित सात दिवसीय अध्यात्म एवं स्वास्थ्य विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रधान ने बताया कि कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच की प्रेरणा से आयोजित शिविर में डॉ. गोपाल शास्त्री मेरठ के मार्गदर्शन में असाध्य रोगों का संतुलित आहार एवं भोजन प्रणाली के माध्यम से निदान किया जाएगा। शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई तथा विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।

इन्हें बनाया संयोजक बढते कदम गोशाला संस्थान के अध्यक्ष अशोक पारीक ने बताया कि आनंदी राम सोमानी, अर्जुन सिंह शक्तावत, कैलाश चंद जैन, राजेंद्र न्याती, रामनिवास छीपा, महेंद्र प्रधान, दिनेश वैष्णव, सीमा चौधरी, मधुलिका दाधीच, डॉ. राजकुमारी मीणा, रामगोपाल सैनी, सुशील कर्णावट, अशोक मंगल, मुकेश नुहाल, अमित गर्ग, प्रदीप गौतम, पंकज होतचांदनी, शिवराज चौधरी आदि को विभिन्न समितियों का संयोजक नियुक्त किया गया है।

इन्होंने दिए सुझाव बैठक में निरंजन तोषनीवाल, भगवान शाक्य, महेश शर्मा, चंदू पंडित, राकेश तोषनीवाल, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, ओमप्रकाश शर्मा, पूजा गर्ग, प्रभा पंचोली, गिरिजा पारीक, विशिष्ठा शर्मा, मनोज न्याती, आदित्य उदयवाल, निर्मला सोमानी, रेखा मंत्री, मैना कंवर, सीमा सोमानी, गोपाल लाल वर्मा, हरिराम सोमानी, नंदलाल गर्ग, किशन खारोल, चेतन भगतानी आदि ने सुझाव दिए।

Exit mobile version