Friday, August 15, 2025
Homeशिक्षासात दिवसीय शिविर का समापन, स्वयंसेवकों ने दी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

सात दिवसीय शिविर का समापन, स्वयंसेवकों ने दी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

केकड़ी, 27 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सोमवार को पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने की। सह आचार्य अनिल गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे। वक्ताओं ने स्वरोजगार के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। स्वयंसेवकों ने मतदान मेरा अधिकार विषय पर नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति दी। नाटिका के मंचन में सीपी कुमावत, अंकित, प्रीति, हार्दिक आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

प्रदर्शनी का किया अवलोकन अतिथियों ने स्वयंसेवकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। एनएसएस प्रभारी डॉ अनीता रायसिंघानी ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन डॉ नीता चौहान ने किया। कार्यक्रम में हर्षित तोषनीवाल, राजाराम धाकड़, चंद्रप्रकाश वैष्णव, शाहिना बानो आदि ने शिविर के अनुभव साझा किए। अंत में सभी स्वयंसेवकों ने समवेत स्वर में हम होंगे कामयाब गीत की प्रस्तुति दी।

RELATED ARTICLES