केकड़ी, 16 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र के सावर थाना इलाके के मेहरुकलां के पास खारी नदी में बने बिना मुण्डेर के कुएं में नहाते समय डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। सूचना पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकलवाकर सावर अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मेहरुकलां निवासी दिनेश रैगर (18) पुत्र बरदू रैगर पशु चराने गया था। इस दौरान वह अपने साथियों के साथ खारी नदी में स्थित बिना मुण्डेर के कुएं में नहाने चला गया।
पानी में डूबने से हुई मौत नहाते समय अचानक किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सावर थाना प्रभारी रामस्वरुप जाट मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से किशोर के शव को कुएं से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। सावर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
साथियों के साथ नहाने गए किशोर की बिना मुंडेर के कुएं में डूबने से मौत, ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकलवाया शव
