Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिसाधारण सभा के एजेण्डे में पुराने प्रस्ताव को जोड़ने पर भाजपा पार्षदों...

साधारण सभा के एजेण्डे में पुराने प्रस्ताव को जोड़ने पर भाजपा पार्षदों ने जताई नाराजगी, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 22 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी 27 जुलाई को आहूत नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक के एजेण्डे में पुराने प्रस्ताव को जोड़ने पर भाजपा पार्षदों ने गहरी नाराजगी जताई है। इस संबंध में भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधिमण्डल ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंपकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा पार्षद लोकेश साहू ने बताया कि गत बैठक में बिखरे भूखण्डों की नीलामी के बिन्दु को सभी पार्षदों ने बहुमत से खारिज किया था। नगर पालिका द्वारा जारी प्रेस नोट में भी साफ लिखा हुआ है कि प्रस्ताव संख्या 4 बहुमत प्राप्त नहीं होने से पारित नहीं हुआ है। इसके बावजूद आगामी 27 जुलाई को आयोजित बैठक के एजेण्डे में प्रस्ताव संख्या 2 में इसे पुन: शामिल किया गया है। यह सर्वथा गलत है। इसी प्रकार खेल स्टेडियम के लिए प्राप्त एकल निविदा का बिन्दु भी पूर्णतया भ्रामक है। ऐसे में उपरोक्त दोनों बिन्दुओं पर आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि पालिका मण्डल द्वारा इनका दुरुपयोग नहीं किया जा सके। इस मौके पर भाजपा पार्षद मिश्रीलाल डसाणियां, लोकेश साहू, नन्दकिशोर जेतवाल, सुरेश साहू, सुरेश बोयत, पार्षद प्रतिनिधि हितेश व्यास, रितेश जैन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES