केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): साहू समाज कर्मचारी संघ केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को अजमेर जयपुर बाइपास स्थित तुलसी पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि एवं कन्हैयालाल साहू, महावीर साहू, अशोक साहू व डॉ. गिर्राज साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ. विष्णु कुमार तेली ने की। सचिव राजेन्द्र सुजेडिया ने बताया कि समारोह के दौरान 80 प्रतिभावान छात्रों, 9 नवनियुक्त कार्मिको एवं 18 भामाशाहों को सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रोत्साहन पाकर चींटी भी पहाड़ चढ़ सकती है। योग्यता का सम्मान किया जाना चाहिए। आगे बढ़ने के लिए सामाजिक एकजुटता जरुरी है। समारोह के दौरान छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस मौके पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।