Site icon Aditya News Network – Kekri News

सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को निभानी होगी अहम भूमिका

केकड़ी: विद्या भारती संस्थान के तत्वावधान में चल रहे नवीन आचार्य व राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रशिक्षण वर्ग में मौजूद प्रतिभागी।

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विद्या भारती संस्थान अजमेर द्वारा पटेल आदर्श विद्या निकेतन केकड़ी में आयोजित नवीन आचार्य व राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रशिक्षण वर्ग के सातवें दिन के प्रथम सत्र का शुभारम्भ विद्या भारती के जिला सचिव राजेन्द्र सिंह, जिला निरीक्षक संजय शर्मा एवं जिला प्रशिक्षण प्रमुख शक्ति सिंह ने दीप प्रज्जवलन से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव राजेन्द्र सिंह ने सामाजिक समरसता में विद्यालय की भूमिका विषय पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि त्रेता युग में शबरी के उदाहरण से भगवान राम ने समाज में अपना आदर्श स्थापित किया। सतयुग में राजा हरिश्चन्द्र, द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण एवं कलयुग में मीरा बाई, रैदास व गुरु गोविन्द सिंह ने इसी तरह आदर्श स्थापित किए। पहले यहां जाति प्रथा अथवा छुआछुत जैसी समस्याएं नहीं थी। बाहर से आए आक्रमणकारियों ने देशवासियों को जातियों में बांट कर लोगों में विद्वेष भी भावना पैदा की। सोशल  मीडिया प्रभारी नरेन्द कुमार पारीक ने बताया कि बुधवार को वर्ग का समापन होगा।

Exit mobile version