Site icon Aditya News Network – Kekri News

सामाजिक सरोकार: पति और देवर की स्मृति को चिर स्थाई बनाने के लिए सब्जी बेचने वाली मुस्लिम महिला ने उठाया बड़ा कदम

केकड़ी में आमजन के हितार्थ वक्फ बोर्ड कमेटी को मय्यत सवारी वाहन समर्पित करती मुस्लिम महिला एवं उनके परिवारजन।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां सब्जी मण्डी में ठेले पर सब्जी बेचने वाली मुस्लिम महिला ने अपने पति व देवर की स्मृति को चिर स्थाई बनाए रखने के लिए मुस्लिम वक्फ बोर्ड कमेटी को मय्यत सवारी वाहन उपलब्ध कराया है। यह वाहन कब्रिस्तान स्थल से दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए राहतकारी साबित होगा। मंगलवार को मरहुम हाजी मोहम्मद इकबाल की पत्नी राबिया बेगम एवं उनके पुत्र अमजद, फिरोज व सद्दाम ने वाहन की चाबी मुस्लिम वक्फ बोर्ड कमेटी के सदर सज्जू मंसूरी को सौंपी। कमेटी के पदाधिकारियों के अनुसार वाहन की सेवाएं पूरी तरह नि:शुल्क है। चालक, रखरखाव एवं डीजल आदि का खर्च भी वाहन उपलब्ध कराने वाले परिवार के सदस्यों द्वारा ही वहन किया जाएगा। वक्फ बोर्ड कमेटी के सदर सज्जू मंसूरी ने बताया कि मुस्लिम समाज का नया कब्रिस्तान शहर से 5 किलोमीटर दूर स्थित होने से लोगों को अंतिम सफर में परेशानी उठानी पड़ रही है।

केकड़ी में मुस्लिम वक्फ बोर्ड कमेटी के पदाधिकारियों को मय्यत सवारी वाहन की चाबी सौंपती महिला।

यह वाहन देवगांव गेट बाहर स्थित कब्रिस्तान में उपलब्ध रहेगा। मय्यत वाहन की सेवाएं लेने के लिए मुस्लिम वक्फ बोर्ड कमेटी के पदाधिकारियों को सूचना देने पर अंतिम सफर से आधा घण्टा पहले यह वाहन उपलब्ध हो जाएगा। यह वाहन मुस्लिम समाज समेत सर्व समाज के लिए उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, एडवोकेट अब्दुल सलीम गौरी, साबू भाई, हबीब पठान, रफीक अहमद कम्पाउंडर, जाकिर मंसूरी, सलीम मेवाती, रईस अंसारी, अब्दुल हमीद अंसारी, इजहार अहमद, पार्षद रमाकांत दाधीच, सहवरण सदस्य इंसाफ अली शोरगर समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।

Exit mobile version