Site icon Aditya News Network – Kekri News

सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करने पर लॉयन्स क्लब केकड़ी को मिले 5 पुरस्कार

केकड़ी: भीलवाड़ा में आयोजित पदस्थापना समारोह में लॉयन्स क्लब केकड़ी को सम्मानित करते अतिथि।

केकड़ी, 11 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भीलवाड़ा में आयोजित दो दिवसीय प्रान्तपाल पदस्थापना समारोह में लॉयंस क्लब केकड़ी को श्रेष्ठ सेवा कार्य करने पर 5 पुरस्कारों से नवाजा गया। लायंस क्लब के क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय निदेशक वीके लडिया, पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक प्रेमचंद बाफना, मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन संजय भंडारी एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप तोषनीवाल ने लॉयंस क्लब केकडी के अध्यक्ष एस.एन. न्याती को सत्र 2021—22 में सामाजिक सरोकार के श्रेष्ठ सेवा कार्य करने एवं सबसे ज्यादा नेत्र ऑपरेशन करवाने के लिए सम्मानित किया। वहीं न्याती को एक्सीलेंट अध्यक्ष का पुरस्कार भी दिया गया। इसी प्रकार सीमा चौधरी को प्लांटेशन अवेयरनेस के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर एक्सीलेंट पुरस्कार एवं पुरुषोत्तम गर्ग व राजेन्द्र सोनी को डिस्ट्रिक्ट फीस समय पर जमा कराने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में पदम रांटा, विनय कटारिया, डॉ. बृजेश गुप्ता, मुरारी गर्ग, जगदीश फतेहपुरिया, आशाराम जांगिड़, चेतन भगतानी, भरत माहेश्वरी, हिमांशु चौधरी, दिनेश गोठरवाल, रिया चौधरी, प्रियांशु चौधरी समेत अनेक सदस्य शामिल हुए।

Exit mobile version