केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में आगामी 11 जून को केकड़ी में आयोजित होने वाले जैन अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन रविवार को समाज के प्रमुख जनों की मौजूदगी में किया गया। मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि 11 जून को राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में जैन अग्रवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें समाज के 32 जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस मौके पर सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अनिल मित्तल, महामंत्री रितेश जैन, मंत्री आशुतोष सिंघल व विनोद जैन, युवा परिषद के अध्यक्ष कमलेश जैन, दिलीप जैन, कमल भाल, धनेश जैन, ओम प्रकाश मित्तल, गणेश जैन, जयेश रांटा, पारस जैन मोबाइल, रमेश रांटा, राजेन्द्र गोरधा, निर्मल जैन, आनंद जैन, बंटी जैन, नवल जैन सहित समाज के कई सदस्य मौजूद रहे।
पारिवारिक पुस्तिका का भी किया विमोचन इस दौरान जैन अग्रवंशज पारिवारिक विवरण पुस्तिका 2023 का विमोचन अग्रवाल समाज चौरासी के पदाधिकारी विनोद नेवटा, संजय संघी, भाग चंद जैन, राजेश जैन टोडारायसिंह, मनीष टोरडी व स्थानीय समाज के अध्यक्ष अमर चंद चोरुका, टीकम चंद जैन, अशोक रांटा आदि ने किया। पारस जैन ने बताया बैठक के दौरान सम्मेलन की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की गई तथा आवास व्यवस्था से संबंधित विभिन्न स्थानों का अवलोकन कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
